इस पोस्ट में आपको simple Hindi में मिलेगा –
नया HP Patwari Syllabus 2026
Exam Pattern और Question Distribution
विषय-वार पूरा सिलेबस
किन टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न आते हैं
तैयारी कैसे करें – practical strategy
HP Patwari Exam 2026 – एक नजर में
परीक्षा का नाम - HP Patwari भर्ती परीक्षा 2026
बोर्ड - हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
पद - पटवारी
कुल पद - 530
परीक्षा मोड - ऑनलाइन CBT
प्रश्न - Objective (MCQ)
कुल प्रश्न - 120
समय - 90 मिनट
नेगेटिव मार्किंग - नहीं
भाषा - हिंदी / अंग्रेजी
HP Patwari Syllabus 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें?
HP Patwari का आधिकारिक सिलेबस HPRCA की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
hprca.hp.gov.in खोलें
Patwari Recruitment सेक्शन पर जाएं
“Syllabus PDF” लिंक पर क्लिक करें
PDF को सेव कर लें
HP Patwari Exam Pattern 2026 – पेपर कैसे आएगा?
HP Patwari का पेपर दो भागों में होगा।
General Knowledge + HP GK + Reasoning + Hindi/English - 35 Question 35 Marks
10+2 Level (Land Records, Revenue, Survey आदि) - 85 Question 85 Markes
कुल - 120 Question 120 Marks
ध्यान देने वाली बातें
हर सही जवाब = 1 अंक
गलत जवाब पर कोई कटौती नहीं
प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में
HP Patwari Syllabus 2026 – पूरा विषय-वार विवरण
1. General Knowledge & Current Affairs
इस भाग में सामान्य समझ और राज्य की जानकारी ज्यादा पूछी जाती है।
भारतीय इतिहास (प्राचीन से आधुनिक)
भारत का भूगोल
संविधान और राजनीति
अर्थव्यवस्था की बेसिक जानकारी
करंट अफेयर्स (पिछले 6 महीने)
हिमाचल प्रदेश GK – इतिहास, संस्कृति, जिले, योजनाएं
विज्ञान, पर्यावरण, पुरस्कार, खेल
2. Reasoning (तार्किक क्षमता)
Analogies और Classification
Number / Alphabet Series
Coding-Decoding
Blood Relation
Direction Test
Puzzle और Seating Arrangement
3. Mathematics (गणित)
Percentage, Ratio
Profit & Loss
Simple Interest
Time & Work
Time & Distance
Mensuration
Data Interpretation
4. English Language
Reading Passage
Grammar बेसिक्स
Error Detection
Vocabulary
Fill in the Blanks
5. Hindi Language
व्याकरण (काल, वाच्य, संधि, समास)
पर्यायवाची और विलोम
मुहावरे
अपठित गद्यांश
वाक्य सुधार
6. Land Records & Revenue (सबसे अहम सेक्शन)
यहीं से सबसे ज्यादा नंबर बनते हैं:
खसरा, खतौनी, जमाबंदी
Mutation और Girdawari
भूमि कर और राजस्व
Survey और Measurement
Land Revenue Act
Panchayati Raj
सरकारी ग्रामीण योजनाएं
HP Patwari Exam 2026 – ये टॉपिक्स जरूर पढ़ें
अगर समय कम है तो इन पर फोकस करें
Himachal Pradesh GK
Current Affairs
Land Records & Mutation
Data Interpretation
Reasoning Puzzle
Hindi/English Grammar
HP Patwari Syllabus 2026 – जरूरी सवाल
Q. HP Patwari का पेपर कठिन होता है?
लेवल Moderate होता है
Q. क्या नेगेटिव मार्किंग है?
नहीं
Q. कितने महीने की तैयारी काफी है?
3–6 महीने

0 टिप्पणियाँ