IB (Intelligence Bureau) ने 2025 के लिए MTS भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में 10th पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भारत की इंटेलिजेंस सर्विस में काम करने का सपना रखते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है।
1) Department & Post
यह भर्ती Intelligence Bureau, यानी IB की तरफ से निकाली गई है और पोस्ट है—MTS (Multi Tasking Staff)
2) Total Vacancies
362 पदों पर यह भर्ती होने वाली है
3) Eligibility & Qualification
भारत का नागरिक होना चाहिए
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष पात्रता।
4) Age Limit
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
अधिकतम आयु: 25 वर्ष।
अधिक पूर्ण जानकारी के लिए कृपया इंटेलिजेंस ब्यूरो मल्टी टास्किंग स्टाफ अधिसूचना 2025 पढ़ें।
5) Selection Process
IB एमटीएस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी
Tier 1 Exam.
Tier 2 Exam.
Document Verification.
Medical Examination
6) Application Fee
Gen/ OBC/ EWS: ₹650/-
SC/ ST: ₹550/-
All Female: ₹550/-
Pay the Examination Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking/ Pay Offline Through E-Challan.
7) Salary
IB MTS में salary ₹18,000/- to ₹56,900/- Per Month मिलेगी
8) Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की तारीख 22 नवम्बर 2025 से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक है
Important Links
Official Website : Click Here
IB MTS Recruitment 2025 – FAQ
Q1. IB MTS Recruitment 2025 किस पोस्ट के लिए है?
Ans. यह भर्ती Intelligence Bureau में MTS (Multi Tasking Staff) के लिए है।
Q2. IB MTS में कितनी वैकेंसी हैं?
Ans. कुल 362 पद निकाले गए हैं।
Q3. IB MTS के लिए योग्यता क्या है?
Ans. उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए।
Q4. IB MTS के लिए उम्र सीमा क्या है?
Ans. न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल है।
Q5. IB MTS में सैलरी कितनी मिलेगी?
Ans. सैलरी ₹18,000 से ₹56,900 प्रति माह रहेगी।
Q6. IB MTS फॉर्म कब तक भर सकते हैं?
Ans. ऑनलाइन आवेदन 22 नवम्बर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक कर सकते हैं।

0 Comments